जानिए पितृ दोष के लक्षण और निवारण के उपाय
कुंडली में नवम पर जब सूर्य और राहू की युति हो रही हो तो यह माना जाता है कि पितृ दोष योग बन रहा है। शास्त्र के अनुसार सूर्य एवं राहू जिस भी भाव में बैठे होते है, उस भाव के समस्त फल नष्ट हो जाते है। मनुष्य की कुंडली में एक ऎसा दोष है जो इन सब दु:खों एवं पीड़ाओ को एक साथ देने की क्षमता रखता है, इस दोष को पितृ दोष के नाम से जाना जाता है।…