गले के रोग( खराश ,गला बैठना ,सूजन)निदान और घरेलू उपाय
गिले की खराश 1. आधा चम्मच हल्दी एक पाव दूध में डालकर दो तीन बार उबालें और छान लें। पीने लायक गरम रहने पर उस में शक्कर मिलाकर, रात में सोने से पहले पी लें। दो दिन में ही गले की खराश दूर हो जायेगी । 2. दूध में हल्दी के साथ चौथाई चम्मच सोठ उबालकर पीने से गले की खराश तो दूर होगी ही । यदि किसी का काग लटक गया हो तो यह भी तुरन्त ठीक हो जाता…