मधुमेह (डायबिटीज) से है परेशान तो करें ये असरदार घरेलू उपाय
1.पपीता, कथा, खैर और सुपारी के काढ़े का सेवन इस रोग सेमुक्ति दिलाता है। 2. जामुन के चार हरे और नर्म पत्ते खूब बारीक कर 60 ग्राम पानी में रगड़, छानकर प्रातः दस दिन तक लगातार पियें तत्पश्चात इसे हर दो महीने बाद दस दिन तक लें । मधुमेह (डायबिटीज़) दूर करने की यह अति उत्तम है । 3. रोग की प्रारंभिक अवस्था में जामुन के (चार-चार) प्रातः तथा सायं चबाकर खाने से तीसरे दिन ही मधुमेह में लाभ होगा…