अगर आप भी है कृमी रोग से पीड़ित तो अपनाइये ये घरेलू उपचार
1.दो बड़े लाल टमाटरों को काटकर, धा नमक और पिसी हुई काली मिर्च लगाकर खाली पेट सांय 4 बजे के करीब, दिन में एक बार दो-तीन दिन से दो-तीन सप्ताह तक आवश्यकतानुसार खिलायें । टमाटर खाने से दो घंटे पहले और दो घंटे बाद तक कुछ भी खाया पिया जाये। आवश्यकता होने पर केवल पानी पिया जा सकता है दो घंटे बाद भोजन किया जा सकता है। इससे कीड़े खत्म हो जाते हैं और बच्चों न का स्वस्थ्य बनता है…