खांसी को अगर करना है ठीक तो अपनाइये ये घरेलू नुस्खे
1. मुनक्का के बीज निकालकर इसमें 3 काली मिर्च रखकर चबायें और मुख में रखकर सो जाएं। चार-पांच दिन में ही खांसी को हो जायेगा ।
2. काली मिर्च (बहुत बारीक पिसी हुई) में चार गुना गुड़ मिलाकर आधा-आधा ग्राम की गोलियां बना लें। दिन में 3-4 गोलियां चूसने से हर प्रकार की खांसी दूर हो जाती है।
3. प्रातः काल स्नान के समय शरीर पर पानी डालने से पूर्व यदि कुछ दिन सरसों के तेल की कुछ बूंदें हथेली पर रखकर एक-एक बूंद उंगली से नथुनों में सूंघने से खुश्की से होने वाला सिरदर्द ठीक हो जाता है इस क्रिया में ज़ोर की आवाज़ के साथ उठने वाला सूखी खांसी में आशातीत आराम मिलता है।
4. गुदा पर दिन में 3-4 बार सरसों का तेल चुपड़ने से हर प्रकार की खांसी दूर होती है।
5. भुनी हुई फिटकरी (100 ग्राम) और देसी खांड (100 ग्राम) दोनों को बारीक पीसकर आपस में मिला लें और बराबर मात्रा की 18 पुड़ियां बना लें। सूखी खांसी में 125 ग्राम गर्म दूध के साथ एक पुड़िया नित्य सोते समय लें। गीली खांसी में 125 ग्राम गर्म पानी के साथ एक पुड़िया रोजाना सोते समय लें इससे खांसी ठीक हो जायेगी।
6. काली मिर्च और मिश्री बराबर वजन लेकर पीस लें। इसमें इतना देसी घी मिलायें कि गोली सी बन जाए । झरबेरी के बेर के बराबर गोलियां बना लें। एक-एक गोली दिन में चार बार चूसने से हर प्रकार की खांसी दूर हो जाती है। यह गोली खांसी के अलावा ब्रांकाइटिस व गले की खराश और गला बैठने आदि रोगों में भी लाभदायक है ।
7.कौड़ी की भस्म पान में डालकर चूसने से खांसी दूर हो जाती है।
8. तुलसी के पत्ते चबाने से खांसी शांत होती है।
9.अमलतास के फूल एक भाग तथा गुलकन्द 2 भाग मिलाकर खाने से छाती पर जमा हुआ कफ निकल जाता है।
10.भारंगी, सोंठ और पीपल के चूर्ण में गुड़ मिलाकर खाने से साधारण खांसी ठीक होती है।
11.त्रिकुटा का चूर्ण शहद में मिलाकर चाटने से खांसी ठीक हो जाती है।
12.अलसी के बीज भूनकर और पीसकर शहद में मिलाकर चाटने से खांसी को तुरन्त आराम होता है ।