हृदय रोग के उपचार/नुस्खे
हृदय रोग के उपचार
- दिल की कमजोरी, धड़कन कम हो, दिल डूबता महसूस हो तो सोंठ का काढ़ा बनाकर एक चुटकी नमक मिलायें और रोगी को दें।
- सेब का रस 1-1 गिलास सुबह शाम रोगी को दें।
- बैगन की सब्जी खाने से हृदय रोग दूर होता है।
- तुलसी के दस पत्ते, काली मिर्च के 6 दाने, 6 दाने बादाम मिलाकर
कूटले और एक कप पानी में रोगी को दें। रोग ठीक हो जायेगा।
- हृदय रोग के लिए शहद अति उत्तम है।