सर्प/सांप काटने पर देशी इलाज/नुस्खा

सर्प/सांप काटने पर देशी इलाज/नुस्खा

सर्प/सांप काटने पर देशी इलाज

सर्प/सांप काटने पर डाक्टरी चिकित्सा तुरन्त ही करायें, यदि वह चिकित्सा समय पर उपलब्ध ना हो सके तब निम्न नुस्खे अपनायें

  1. सर्प/सांप के काटने की जगह पर तेज तर्रार नस्तर से तुरन्त चीरा लगाकर चार पाँच बूंद खून निकाल दीजिये । फिर बारीक पिसा हुआ पोटैशियम परमैगनेट लगा दें।
  2. 3 तोला प्याज का तरल रस, और तीन तोले सरसों का तेल मिलाकर रोगी को देने से विष का प्रभाव कम होगा।
  3. सर्प के काटने के जगह पर 50 ग्राम घी में 2 ग्राम फिटकरी पीसकर लगाने से जहर का प्रभाव कम हो जायेगा।
Comments are closed.