जानिए कैसे कुबेर मंत्र के जाप से गरीबी होती है दूर ?

जानिए कैसे कुबेर मंत्र के जाप से गरीबी होती है दूर ?

शास्त्रों के अनुसार जिस व्यक्ति को भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त हो जाती है उसे कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। इस मंत्र का वर्णन रावण संहिता में भी किया गया है। इस मंत्र का जाप व्यक्ति को शुद्ध होकर पूरी श्रद्धा से करना चाहिए। अगर आपके अंदर छल, कपट, क्रोध जैसे दुगुर्ण हैं तो उनका त्याग कर दें क्योंकि इन अवगुणों के होने से ये मंत्र कारगर सिद्ध नहीं होता है। अतः बालक के समान निष्छल मन से इस मंत्र का जाप करें अवश्य ही आपकी निर्धनता और दरिद्रता दूर होगी।

मंत्र : ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये । धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा ।।

इस मंत्र का जाप करते वक्त धन लक्ष्मी कौड़ी को अपने पास अवश्य रखें, इस मंत्र का नियमित रूप से तीन माह तक जाप करें और तीन माह के जाप के बाद धन लक्ष्मी कौड़ी को अपने तिजोरी में रख दें, तिजोरी हमेशा पैसों से भरी

रहेगी।

#GdVashist #Astrology #FreePrediction #LalKitab #VashistJyotish #LordKuber #Worship #Mantra

Comments are closed.