खुनी दस्त के रोकथाम के घरेलु नुस्खे एवं उपाय

खुनी दस्त के रोकथाम के घरेलु नुस्खे एवं उपाय

  1. रोहिणी की छाल के चूर्ण की फंकी देने से रोग ठीक होता है।
  2. . बेलगिरी में गुड़ मिलाकर गोली बनाकर देने से खूनी दस्त का जाना बंद हो जाता है।
  3. नासपाती के शर्बत में बेलगिरी या अनीस का चूर्ण मिलाकर

चाटने से खूनी दस्त थम जाते हैं।

4. हंसपदी को दहीं के साथ लेना लाभकारी है।

  1. कुड़ा की जड़ की छाल और इन्द्र-जौ का सेवन भी उत्तम है
  2. अनारदाना, सौंफ और धनिये का चूर्ण मिश्री मिलाकर 3-3 माशा दिन में तीन-चार बार लेने से खूनी दस्त बंद हो जाते हैं।
  3. डेढ़ तोला मरोड़फली पानी में भिगो दें। इसको मसलकर, पानी को छानकर पीने से कफ और खून के दस्त मिट जाते हैं।
  4. 12 ग्राम धनिया (शुष्क दाना) पिसे हुए चूर्ण में 12 ग्राम मिश्री मिलाकर आधा कप पानी में घोलकर पीने से दस्त में खून जाना रुक जायेगा।

Comments are closed.