दस्त से बचाव के लिये आसान घरेलु नुस्खे || दादी माँ के घरेलु उपाय नुस्खे

दस्त से बचाव के लिये आसान घरेलु नुस्खे || दादी माँ के घरेलु उपाय नुस्खे

  1. खाना खाने के पश्चात 200 ग्राम छाछ में सिका हुआ जीरा एक ग्राम और काला नमक आधा ग्राम मिलाकर पीयें। इससे दस्त बंद हो जायेंगे।
  2. आम की गुठली की गिरी को पानी अथवा दही के पानी में खूब पीसकर नाभि पर गाढ़ी-गाढी लेप करने से सब प्रकार के दस्त बंद हो जाते हैं।
  3. नाभि के पास अदरक का रस मलने से दस्त बंद हो जाते हैं। 4. सौंफ और जीरा सफेद दोनों बराबर वज़न लेकर तवे पर भून लें और बारीक पीसकर 3-3 ग्राम की मात्रा से 3-3 घंटों के अन्तर से ताजा पानी के साथ खिलायें। यह दस्त रोकने की सरल औषधी है।
  4. सौंफ बारह ग्राम, सफेद जीरा 6 ग्राम दोनों को बारीक पीसकर,

12 ग्राम खांड मिलाकर शीशी में रख लें। प्रातः तथा सायं एक ग्राम की मात्रा ठंडे पानी के साथ सेवन करने या कराने से सब प्रकार के पेट के रोग नष्ट हो जाते हैं।

  1. सूखा आंवला 10 ग्राम, काली हरड़ 5 ग्राम दोनों को लेकर खूब बारीक पीस लें। फिर एक-एक ग्राम की मात्रा से प्रातः सायं पानी के साथ फांके। हर प्रकार के दस्त बंद करने के लिए यह अत्यंत सरल और अचूक औषधि है।
  2. आधा ग्राम जयफल का चूर्ण पानी अथवा दही के पानी के साथ दिन में दोबार खिलाने से हर प्रकार से दस्तों को तत्काल आराम आ जाता है। इसे एक से अधिक दिन तक भी लिया जा सकता है।
Comments are closed.