गाय के लम्पि बीमारी का सफल इलाज || Animal Disease Lampi Virus Cure 
गाय के लम्पि बीमारी का सफल इलाज
1 काला जीरा – 200 ग्राम
2 सनाय पती – 200 ग्राम
3 मुलैठी – 200 ग्राम
4 मजीठ – 200 ग्राम
5 हल्दी – 200 ग्राम
6 आवंला – 200 ग्राम
बनाने व उपयोग की विधी :
– सभी ओषधियों को लेके चूर्ण बना लें व 50 50 ग्राम की पैकिंग कर लेंवे । 50 ग्राम सुबह एवं 50 ग्राम शाम गुड़ में या दलिये में पशु को खिला दीजिये ।
यह पूरा फार्मूला एक गाय के लिए पर्याप्त हैं. मात्र 6 दिनरेगुलर देने से यह बीमारी पूरी तरह से चली जायेगी
3 लीटर पानी को हल्का गर्म कर सफेद फिटकरी 40 ग्राम मिलाकर घोल बनायें दिन में एक बार पूरे शरीर पर बीमार पशु के मसाज करें। इसमें पशु को राहत मिलेगी।
| कृप्या ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताकर पूण्य के भागीदार बनें
WEBSITE : www.bhakti.mylines.co.in