सिर दर्द को मिटाना चाहते हो तो अपनाएं ये घरेलू रामबाण उपाय
1. रीठे की छाल को पानी में काफी देर तक मलें, झाग आने के बाद उसी पानी को गर्म सुहाता हुआ 2-3 बूंद नाक में टपकाने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है ।
2. ताजा पोदीने के रस की मस्तक पर मालिश करने से सिर का दर्द मिट जाता है ।
3. मदार की जड़ पीसकर सूंघने से सिर का दर्द दूर हो जाता है।
4.सिर पर मजीठ बांधने से भी सिर का दर्द मिट जाता है।
5. जमालगोटा पीसकर सिर पर मलने से सिर का दर्द तत्काल दूर हो जाता है ।
6.एक बादाम की गिरी को सरसों के तेल में पीसकर मलने से सिर का दर्द नहीं रहता ।
7.गर्दन व सिर के पीछे के भाग में सरसों के तेल की हल्की मालिश करने से भी सिर का दर्द दूर होता है ।
8.घी में केसर को भूनकर सूंघने से भी लाभ होता है ।
9. चूना, नौसादर और पानी को किसी रंगीन शीशी में भरकर हिलाने से जो गैस बन जाती है उसे सूंघने से तेज भी सिर-दर्द मिट जाता है ।
10. मुचकुद के फूलों को पीसकर मस्तक पर लेप करने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है ।
11. सीप और नौसारदर के चूर्ण समान भाग लेकर सुंघने से सिर का दर्द मिटता है ।
12.सूर्योदय के समय पन्द्रह दिन तक लगातार शक्कर मिले दूध को नासिका द्वारा पीने से सिर-दर्द फिर कभी नहीं होता ।
13.शुद्ध चन्दन के इत्र को मस्तक पर मलने से भी दर्द जाता रहता है।
14. ग्वारपाठे (घीया कुमारी) के रस में गेंहूं के आटे को छानकर दो लोईयां बना लें, फिर उन्हें हल्की आग पर सेंक कर हाथ से दबा दें। और देसी घी में डुबोकर रख दें । प्रातः सूयोदय से पूर्व इन्हें खाकर सो जायें । 5-7 दिन के सेवन से पुराने से पुराना विकट सिर-दर्द भी दूर हो जायेगा ।
15.नींबू की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें और उसे नाक से सूंघे । जिस व्यक्ति के सदा सिर-दर्द बना रहता है, उसे भी इस से शीघ्र आराम मिलता है ।
16.छोटी पीपल डेढ़ ग्राम को बारीक पीसकर शहद में मिलाकर चाटने से 5 मिनट में ही दर्द जाता रहता है ।
17.अरीठा की गिरी सुंघाने से तीव्र दर्द भी तत्काल शांत हो जाता है ।
18.4 रत्ती से 1 माशा तक सत्यानाशी की जड़ की छाल को पीसकर रख लें । पानी के साथ सेवन करने से सिर के सभी रोग भाग जाते हैं ।