सर्प/सांप काटने पर देशी इलाज/नुस्खा
सर्प/सांप काटने पर देशी इलाज
सर्प/सांप काटने पर डाक्टरी चिकित्सा तुरन्त ही करायें, यदि वह चिकित्सा समय पर उपलब्ध ना हो सके तब निम्न नुस्खे अपनायें
- सर्प/सांप के काटने की जगह पर तेज तर्रार नस्तर से तुरन्त चीरा लगाकर चार पाँच बूंद खून निकाल दीजिये । फिर बारीक पिसा हुआ पोटैशियम परमैगनेट लगा दें।
- 3 तोला प्याज का तरल रस, और तीन तोले सरसों का तेल मिलाकर रोगी को देने से विष का प्रभाव कम होगा।
- सर्प के काटने के जगह पर 50 ग्राम घी में 2 ग्राम फिटकरी पीसकर लगाने से जहर का प्रभाव कम हो जायेगा।