लू लगने पर घरेलु उपचार/नुस्खे Home Remedies

लू लगने पर घरेलु उपचार/नुस्खे Home Remedies

लू लगने पर उपचार

1. एक बड़ा कच्चा आम उबालकर ठंडे पानी में रखें फिर उसका छिलका उतार कर गूदे को मथ लें और उसमें गुड़, जीरा, धनिया, नमक और काली मिर्च मिलाकर पन्ना बनाकर पियें।

2. लू लगने से बुखार हो जाने पर इमली के पत्ते को पानी में उबालकर शर्बत की तरह सेवन करें। बुखार जल्द ही उतर जायेगा।

3. लू लग जाने पर प्याज के रस से दोनों कनपटियों पर और छाती पर मालिश करें।

Comments are closed.