मुहासो के लिये घरेलु उपाय नुस्खे Home Remedies For Pimples

मुहासो के लिये घरेलु उपाय नुस्खे Home Remedies For Pimples

मुंहासे

मुंहासे चेहरे को भद्दा बना देते हैं।

  1. जायफल और लाल चन्दन को जल में घिस कर चेहरे पर लेप करें। मुंहासे नष्ट हो जायेगें।
  2. चौथाई नीबू का रस, थोड़ी सी हल्दी और चुटकी भर नमक मिलाकर थोड़े से पानी में गुनगुना कर लें फिर चेहरे पर लगायें और कुछ देर तक रहने दें। मुंह को ठंडे पानी से धोयें। यह क्रिया सप्ताह में एक बार करने से मुंहासे नहीं होंगे और जो रहेंगे वे नष्ट हो जायेंगे। आजमाया हुआ नुस्खा है।
  3. नीम के जड़ को पानी में पीसकर चेहरे पर लगायें। शीघ्र लाभ होगा।
Comments are closed.