मधुमेह (डायबिटीज) से है परेशान तो करें ये असरदार घरेलू उपाय

मधुमेह (डायबिटीज) से है परेशान तो करें ये असरदार घरेलू उपाय

डायबिटीज से कैसे छुटकारा पाए जानिए घरेलू उपाय

1.पपीता, कथा, खैर और सुपारी के काढ़े का सेवन इस रोग सेमुक्ति दिलाता है।

2. जामुन के चार हरे और नर्म पत्ते खूब बारीक कर 60 ग्राम पानी में रगड़, छानकर प्रातः दस दिन तक लगातार पियें तत्पश्चात इसे हर दो महीने बाद दस दिन तक लें । मधुमेह (डायबिटीज़) दूर करने की यह अति उत्तम है ।

3. रोग की प्रारंभिक अवस्था में जामुन के (चार-चार) प्रातः तथा सायं चबाकर खाने से तीसरे दिन ही मधुमेह में लाभ होगा ।

4. अच्छी पकी हुई 60 ग्राम जामुनों को 300 ग्राम उबलतेहुए पानी में डालकर ढांप दें। आधा घन्टे बाद मसलकर छान लें । इसके तीन भाग करके एकेक मात्रा दिन में 3 बार पीने से रोगी के मूल्य में शर्करा बहुत कम हो जाती है । नियमपूर्वक कुछ समय तक सेवन करते रहने से रोगी बिल्कुल ठीक हो जाता है ।

5. करेला का सेवन भी मधुमेह में लाभकारी है ।

6. जामुन की गुठलियों को सुखाकर, पीसकर उनका चूर्ण बना लें। 2 चम्मच प्रातः पानी के साथ सेवन करें और 21 दिन तक लें। लाभ अवश्य होगा ।

7. मैथी दाना 6 ग्राम लेकर थोड़ा कूट लें और सायं पानी में भिगो दें। प्रातः इसे खूब घोटें और कपड़े से छानकर, बिना मीठा मिलाये पियें। दो मास तक सेवन करने से डायबिटीज़ (मधुमेह) नाम का रोग दूर हो जाता है ।

Comments are closed.