पेट मे दर्द हो तो अपनाये ये घरेलू नुस्खे

पेट मे दर्द हो तो अपनाये ये घरेलू नुस्खे

पेट मे दर्द हो तो अपनाये ये घरेलू नुस्खे
  1. कुमारी आसव 1 औंस भोजन के बाद पीने से पेट का दर्द दूर हो जाता है ।
  2. समुद्रझाग को हींग या दही के साथ मिलाकर खाने से पेट की पीड़ा मिट जाती है ।
  3. सोनामाखी, छोटी हरड़, बड़ी हरड़ सेंधा नमक और सजी एकेक रत्ती पानी या दूध के साथ लेने से पेट का दर्द बन्द हो जाता है।
  4. गोली सत्यानीसी की जड़ 10 ग्राम, वक्कल 6 ग्राम, काली मिर्च 10 ग्राम मिलाकर चबाने से वायु के कारण होने वाला पेट दर्द मिट जाता है ।
  5. नागदोन के पत्तों और दालचीनी का काढ़ा बनाकर पीने से कुछ ही मिनट में पेट दर्द समाप्त हो जायेगा ।
  6. तुलसी और अदरक का आधा-आधा तोला रस निकालकर • पीने से पेट का दर्द तुरन्त ठीक हो जाता है ।
  7. पाषाणभेद के पत्तों के रस में सोंठ का चूर्ण डाललर पीने से पेट दर्द में आराम होता है।
  8. अगर को पानी में पीसकर गरम करके पेट पर लेप करने से पेट दर्द ठीक हो जाता है।
  9. आवांहल्दी और काला नमक गरम करके, पेट पर लेप करने से दर्द तत्काल दूर हो जाता है।
  10. गोरखमुण्डी की जड़ उबालकर पीने से पेट की पीड़ा शान्त हो जाती है।
  11. खुशशनी अजवायन और गुड़ मिलाकर खाने से पेट की वायुयुक्त पीड़ा मिट जाती है।
Comments are closed.