पेट में गैस बने तो करे ये घरगुती रामबाण इलाज

पेट में गैस बने तो करे ये घरगुती रामबाण इलाज

पेट में गैस बनने का देसी व कारगर उपाय

1.पेट में वायु (गैस) बनने की अवस्था में भोजनोपरान्त 3 ग्राम मट्टे में 2 ग्राम अजवायन और 1/2 ग्राम काला नमक मिलाकर खाने से गैस बनना खत्म हो जाती है ।

2. एक दो लहसुन की फांके छीलकर बीज निकाली हुई मुनक्का में लपेटकर भोजनके बाद चबाकर निगल जायें इस विधि से पेट में रूकी हुई तत्काल निकल जायेगी ।

3. अलसी के पत्तों की सब्जी बनाकर खाने से गैस की शिकायत दूर हो जाती है ।

4. बच और सोनामाखी खाने से वायुगोला में लाभ होता है ।

5. काकजंघा में घी मिलाकर पीने से वायु-विकार दूर होता है ।

6. पानी के साथ 6 माशा हिंगाष्टक चूर्ण खाने से सभी प्रकार कावायु – विकार मिट जाता है ।

7. आक की जड़ को छाया में सुखाकर पीस लें 2 रत्ती से 4 रत्ती तक यह दवा खाकर ऊपर से दूध पियें किसी भी प्रकार का पेट दर्द हो, इससे मिट जायेगा ।

8. आवांहल्दी और काला नमक गरम करके, पेट पर लेप करने सेदर्द तत्काल दूर हो जाता है ।

9. गोरखमुण्डी की जड़ उबालकर पीने से पेट की पीड़ा शान्त होजाती है।

10. खुशशनी अजवायन और गुड़ मिलाकर खाने से पेट की वायुयुक्त पीड़ा मिट जाती है।

Comments are closed.