घमौरियाँ घरेलु उपचार एवं नुस्खे
घमौरियाँ
गर्मी के मौसम में शरीर पर लाल लाल दाने निकल आते हैं जिन्हें घमौरियाँ कहते हैं। इनमें खुजलाहट भी होती है।
1. दिन में तीन बार नींबू पानी का सेवन करें। शरीर की गर्मी शान्त होने पर घमौरियाँ स्वतः ठीक हो जायेगी।
- नीम के तेल में कपूर का चूर्ण मिलाकर घमौरियों वाले स्थान पर लगायें और आधे घंटे के पश्चात स्नान करें।
- खरबूजे का गूदा घमौरियों वाले स्थान पर लगाने से राहत मिलती हैँ
4. नीम के साबुन से सुबह शाम स्नान करें।