गठिया रोग से है परेशान तो करे ये घरेलू उपाय शीघ्र लाभ होगा
1.गठिया रोग में तगर का सेवन बहुत लाभदायक है ।
- गोरखमुण्डी और लौंग के चूर्ण की मालिश करने से गठिया दूर
हो जाती है। - नागकेसर के बीजों के तेल की मालिश करने से गठियां दूर हो जाती है।
- फालसे की जड़ का क्वाथ बनाकर पिलाने से गठिया शेष नहीं रहती। 5. असगंध के पंचांग का रस 25 ग्राम से 50 ग्राम तक पीने से गठिया मिट जाती है।
- पाताल गरुड़ी (छिरेटा) की ताज़ी जड़ के अढ़ाई छटांक काढ़े में अढ़ाई छटांक बकरी का दूध मिलाकर, ऊपर से काली मिर्च का चूर्ण डालकर प्रातः काल पीने से पुरान-स पुराना गठिया रोग दूर हो जाता है।
- कुलिंमजन को रीठा के पत्तों के साथ औटाकर पीने से गठिया रोग दूर हो जाता है।
- कसूंबमा के बीजों के तेल की मालिश करने से गठिया का रोग मिट जाता है।
9.उडदो की अरण्ड की छाल के साथ औटाकर सेवन करने से गठिया दूर हो जाती है। - टमाटरों का अधिक सेवन भी गठिया के लिए लाभकारी है।
- राई का तेल और प्याज का रस समान भाग मिलाकर मालिश करने से गठिया दूर होती है।
- कच्चे करेले के रस को गरम करके मालिश करने से गठिया दूर होती है।