काली खांसी को खत्म करना है तो अपनाइये ये घरेलू उपाय
1. भुनी हुई फिटकरी एक रक्सी, चीनी एक रत्ती मिलाकर दिन में दो बार खायें। पांच दिन में काली खांसी दूर हो जायेगी। बड़े लोगों को दोगुनी दवा दें। यदि बिना पानी के न ले सके तो एक दो घंट गर्म पानी ऊपर से पी लें।
2. दही दो चम्मच, चीनी एक चम्मच, काली मिर्च का चूर्ण 6 ग्रेन मिलाकर चाटने से (या चटाने से) बच्चों की काली खांसी और वृद्धों की पुरानी सूखी खांसी दूर हो जाती है।
3. छोटी पीपली दूध में उबालकर, छानकर पिलाने से बच्चों को तिल्ली ठीक हो जाती है।
4. मकई को तवे पर जलाकर 2 रत्ती की मात्रा में शहद के साथदिन में 2-3 बार चाटने से काली खांसी ठीक हो जाती है ।
5. कुन्जा, बड़ी पीपल, छोटी पीपल, बड़ी हरड़ एक-एक नग, नमक 8 ग्रेन तथा अढ़ाई पत्ते बांस के कूटकर 125 ग्राम पानी डालकर किसी मिट्टी के बर्तन में आग पर चढ़ा दें, जब पानी एक चौधाई शेष रह जाए, तब मिट्टी के बर्तन में ही उसे छान लें। 3-3 ग्राम दवा दिन में 3, 4 बार पिलाने से काली खांसी नष्ट हो जाती है।
6. तीन ग्राम नारियल का तेल छोटे बच्चों को पिलाने से काली खांसी बहुत शीघ्र लाभ होता है।
7. भटकटैया के रेशों को छाया में सुखाकर 3-4 ग्रेन रेशे 3 ग्राम शहद में मिलाकर दिन में 5-7 बार चाटने से काली खांसी में लाभ होता है। बच्चों को केवल एक ग्रेन की मात्रा में दवा दें।
8. भुनी हुई फिटकरी एक रत्ती में एक रत्ती शक्कर मिलाकर दिन में तीन बार खाने से पांच दिन में काली खांसी मिट जाती है।
9. दो चम्मच दही, एक चम्मच चीनी, 6 ग्रेन काली मिर्च का चूर्ण- सब मिलाकर चाटने से बच्चों की काली खांसी मिट जाती है।
10. काली बकरी का दूध 100 ग्राम से 250 ग्राम तक दो सप्ताह तक पिलाने से काली खांसी का शमन होता है।