अगर आप श्वास रोग (अस्थमा) से है परेशान तो करे ये घरेलू उपाय

अगर आप श्वास रोग (अस्थमा) से है परेशान तो करे ये घरेलू उपाय

अस्थमा का घरेलू उपचार- Asthma ka Gharelu Upchar

श्वास रोग (अस्थमा) :- हृदय में पीड़ा, अफरा, शूल, मुख का स्वाद खराब हो जाना तथा कनपटियों में तोड़ने जैसी पीड़ा होना ये सब श्वास रोग के पूर्ण लक्षण हैं। श्वास रोग भी कई प्रकार के होते हैं। इसमें कभी-कभी तो मानव मरने की हद तक पहुंच जाता है और कभी-कभी उस भयंकर कष्ट से छुटकारा पाने के लिए मौत मांगने लगता है, क्योंकि यह रोग उग्र रूप में भी प्रकट हुआ करता है।

  1. पीपल तथा पोहकर-मूल को शहद में चाटते रहने से छवास-रोग चला जाता है।
  2. मदार की जड़ 3 तोला, अजवायन 2 तोला तथा गुड़ 5 तोला इन सबको पीसकर जंगली बेर के बराबर गोलीयां बनाकर रख लें। प्रतिदिन प्रातःकाल दो गोलियां सेवन करते रहने से छवास रोग चला. जाता है।
  3. हरण तथा सोंठ को समभाग लेकर, पानी के साथ मिलकर पीसकर लुगदी बना लें इस कल्प को 6 माशे की मात्रा में खाकर ऊपर से गर्म पानी से रोग को फायदा होता है।
  4. काली मिर्च, केसर तथा लौंग इन सबको समभाग लेकर महीन
    पीस लें। फिर इस चूर्ण को पान के रस में घोंटकर मूंग के बराबर की
    गोलियां बना लें। एक या दो गोली माता के दूध में घिसकर चटाने से
    बालकों का श्वास, खांसी तथा पसली चलने का रोग दूर हो जाता है।
  5. धनिया और मिश्री को चावल के धोवन के साथ पीसकर पानी में छान लें और बालक को पिलायें। इससे बच्चों की खांसी और श्वास दूर हो जाता है।
  6. 5-7 बादामों की सफेद मीगियों को पानी में पीसकर तथा छानकर आग पर खूब औटायें।फिर उसे थोड़ा-थोड़ा करके रोगी को पिलायें। इससे श्वास व दमा दूर होता है।
  7. रोगी को जितना सहन हो सके, उतने गर्म पानी से भरे एक टब में उसके दोनों पांवों को रखवाये। इससे श्वास का वेग घट जाता है।
  8. यदि कफ की अधिकता हो तो 6 माशा अदरक के रस को 6 माशा शहद में मिलाकर चटायें।
  9. अंगूरों का रस तीन-चार तोला निकालकर उसे थोड़ा-सा गर्म करें और श्वास के रोगी को दौरे के समय पिला दें। इससे श्वास का वेग घट जाता है।
Comments are closed.