अगर आप भी है कृमी रोग से पीड़ित तो अपनाइये ये घरेलू उपचार

अगर आप भी है कृमी रोग से पीड़ित तो अपनाइये ये घरेलू उपचार

कृमि रोग से मुक्ति के लिए घरेलू उपाय

1.दो बड़े लाल टमाटरों को काटकर, धा नमक और पिसी हुई काली मिर्च लगाकर खाली पेट सांय 4 बजे के करीब, दिन में एक बार दो-तीन दिन से दो-तीन सप्ताह तक आवश्यकतानुसार खिलायें । टमाटर खाने से दो घंटे पहले और दो घंटे बाद तक कुछ भी खाया पिया जाये। आवश्यकता होने पर केवल पानी पिया जा सकता है दो घंटे बाद भोजन किया जा सकता है। इससे कीड़े खत्म हो जाते हैं और बच्चों न का स्वस्थ्य बनता है ।

2. अजवायन का चूर्ण बनाकर, आधा ग्राम लेकर, उतने ही गुड़ में गोलियां बनाकर दिन में तीन बार खिलाने से सभी प्रकार के पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं ।

3. आधा ग्राम अजवायन के चूर्ण में चुटकी भर काला नमकमिलाकर के समय रोज़ाना गरम पानी से देने से बालकों का कृमिरोग ठीक हो जाता है ।

4. केवल आधा ग्राम अजवायन का चूर्ण मट्ठे या छाछ के साथ देने से बच्चों का कृमि रोग नष्ट हो जाता है बड़ों को 125 ग्राम मट्टे या छाछ के साथ उपरोक्त चूर्ण सेवन करना चाहिए।

5. बायबिडंग तथा सहजने के क्वाथ में शहद मिलाकर पीने से पेट के कीड़े नष्ट जाते हैं ।

6. बायबिडंग, सेंधा नमक, हरड़, निशोथ, पीपल, संचर नमक तथा भुनी हुई हींग बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें 3 माशा की मात्रा में यह चूर्ण सुबह-शाम खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।

7. प्रातः काल उठते ही पहले 2 तोला गुड़ खा लें, ऊपर से एक माशा खुराशानी अजवायन का चूर्ण खाने से पेट के कीड़े मरकर निकल जाते हैं।

8. 3 माशा छिला हुआ कमीला दही में मिलाकर खाने से पेट केकीड़े बाहर आ जाते हैं ।

9. 5-7 पपीते के बीज ताजे पानी के साथ खाने से 5 दिन में पेटके सब कीड़े समाप्त हो जाते हैं ।

10. एक सप्ताह तक कच्ची गाजर खाते रहने से कीड़ों का सफाया हो जाता है ।

11. 10 ग्राम नींबू के पत्तों का रस (अर्क) में 10 ग्राम शहद मिलाकर पीने से 15-20 दिन में पेट के कीड़े मर जाते हैं।

12. कमीला, बायबिडंग और ढ़ाक के बीज 10-12 ग्राम लेकरचूर्ण बना लें । एक वर्ष पुराने गुड़ में यह चूर्ण मिलाकर रख से लेकर ग्राम दवा प्रातः काल गरम पानी के साथ खाते रहने से कीड़े मर जातेहैं ।

13. छोटी दुद्धी का चूर्ण खाने से बच्चों के पेट के कीड़ों का नाश हो जाता है ।

14. नारंगी के सूखे छिलके और बायबिडंग बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें। 3 ग्राम चूर्ण गरम पानी के साथ खाने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं ।

15. बायबिडंग और कमेला 20-20 ग्राम लेकर उनका चूर्ण बाहर बना लें। बच्चों को आधा ग्राम और बड़ों को 2 ग्राम की मात्रा में चूर्ण दही या गरम दूध के साथ देने से कृमि (कीड़े) मर कर पेट से निकल जाते हैं ।

1 6. चम्पा के ताजा पत्तों का रस (20 ग्राम) पीने से पेट के कीड़ेशौच करते निकल जाते हैं ।

17. भोजन के पूर्व प्रतिदिन डेढ़-दो माशा नमक फांक लेने से कीड़े नहीं रहते ।

18. नीम के पत्तों का रस शहद मिलाकर पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं ।

Comments are closed.